जनभागीदारी से होगा मच्छर व मलेरिया डेंगू पर नियंत्रण | Janbhagidari se hoga machchar va maleria dengu pr niyantran

जनभागीदारी से होगा मच्छर व मलेरिया डेंगू पर नियंत्रण

जनभागीदारी से होगा मच्छर व मलेरिया डेंगू पर नियंत्रण

ग्वालियर – मच्छर जनित बीमारियां (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियाँ, जीका, फाइलेरिया एवं जे.ई बुखार) के नियंत्रण की दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति व एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रयास व गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं | प्रयासों के इसी क्रम में आज  दीनदयाल नगर ग्वालियर विकास समिति के सदस्यों के साथ एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य शहर में डेंगू नियंत्रण हेतु जनसहभागिता सुनिश्चित करना था   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डा. मनीष शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डा. नीलम सक्सेना के मार्गदर्शन व निर्देशन में एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक विजय मिश्रा द्वारा उपस्थित सदस्यों को डेंगू – मलेरिया के लक्षणों, बचाव व रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदर्शनी व प्रदर्शन के माध्यम से दी और बताया कि छोटी छोटी सावधानियों जैसे – घरों के आसपास व छतों पर पानी का जमाव न होने दें , मच्छरों से बचने के लिए आवश्यक साधन अपनाएँ, घरों में कबाड़ आदि जमा ना होने दें, कूलर -ग़मलों, पानी की टंकियों आदि को हर तीसरे दिन साफ़ अवश्य करें आदि को अपना कर हम अपने क्षेत्र को डेंगू से सुरक्षित कर सकते हैं | कार्यक्रम में उपस्थित डा. प्रतीक मित्तल व अरविन्द मित्तल द्वारा स्व उपचार (बिना डा. की सलाह से ) को रोकने व मच्छरों से बचाव करने पर जोर दिया और कोई भी बुखार आने पर तुरंत खून की जाँच करा कर डा. की सलाह से पूर्ण उपचार लेने हेतु प्रेरित किया गया | ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल की संचालक व दीनदयाल नगर विकास समिति ग्वालियर की सदस्य किरण भदौरिया द्वारा अभियान में पूर्ण सहयोग करने के साथ साथ क्षेत्र में फोगिंग कराये जाने की बात कही | समिति के पदाधिकारी एडवोकेड धर्मेन्द्र सक्सेना द्वारा समिति की ओर से सोशल मीडिया, बाज़ारों में पोस्टर्स व स्कूली बच्चों के माध्यम से डेंगू से रोकथाम की जानकारी का प्रसार करने का सुझाव दिया जिस पर मलेरिया अधिकारी द्वारा समिति को तकनीकी मदद देने की बात कही | कार्यक्रम के माध्यम से समिति सदस्यों ने दीनदयाल नगर वासियों से उनके घरों के सामने गाय को पानी पिलाने वाली टंकियां जो मच्छर के लार्वा पनपने का बड़ा स्रोत है उन्हें हटाने अथवा हर तीसरे दिन ठीक ढंग से साफ़ करके भरने की अपील की |  कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा दीनदयाल नगर को डेंगू से सुरक्षति रखने का संकल्प लिया | एम्बेड टीम द्वारा निः शुल्क सेनेटाईजर वितरित कर सभी का आभार व्यक्त किया गया |

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News