हरी झंडी दिखाकर डेंगू के विरूद्ध जंग की शुरुआत
सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसोदिया, कलेक्टर श्री सिंह ने संगीत महाविद्यालय के सामने हरी झंडी दिखाकर डेंगू के विरूद्ध जंग की शुरुआत
मंदसौर - जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए संगीत महाविद्यालय के सामने डेंगू के विरुद्ध एक जंग की शुरुआत की गई। शुरुआती कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए ऑडियो संदेश वाहन को हरी झंडी दिखाकर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने रवाना किया। डेंगू के विरुद्ध जंग की शुरुआत के साथ राम टेकरी से नर्सीहपुरा रोड वार्ड नंबर 37 व 38 तक पहुंच कर डेंगू के लारवा को नस्ट करवाया तथा लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे
Tags
Mandsaur