जल जीवन मिशन के तहत कलेक्टर ने की समीक्षा
जबलपुर - गुणवत्ता के साथ निर्माणाधीन योजनाओं को समय पर पूरा करने के दिये निर्देश, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन जल प्रदाय योजनाओं की आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए आने वाले दस दिनों में पांच हजार और घरों में नल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिया है। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत जल प्रदाय के कार्यों तथा निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं की विस्तार में जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों को गति देने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाये। श्री शर्मा ने बैठक में पायली समूह योजना के तहत जिले के 187 ग्रामों को नर्मदा जल प्रदाय करने के कार्य में हुई प्रगति का ब्यौरा भी बैठक में लिया। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे शाला परिसरों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची क्षेत्र से संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारियों को भी प्रदान की जाये जहां पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है ताकि उनपर निगरानी रखी जा सके। श्री शर्मा ने जल प्रदाय योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी बैठक में दी है। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवार को दिसम्बर 2023 तक क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन के मापदण्ड से निर्धारित गुणवत्ता का नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिशन के तहत जिले की 408 ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना में से 332 ग्रामीण नलजल प्रदाय योजनाओं को चिन्हित किया गया है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जाकर 158 ग्रामों में रेट्रोफिट नलजल प्रदाय योजना एवं शेष 221 ग्रामों में नवीन नलजल योजना तथा जल निगम जबलपुर की पायली समूह योजना के तहत जबलपुर जिले के 187 ग्रामों में जल प्रदाय योजना क्रियान्वित की जा रही है।