‘लक्ष्य‘ योजनान्तर्गत कक्षा 12वीं के छात्रों का फिजीकल टेस्ट सम्पन्न | Lakshya yojnantargat kaksha 12vi ke chhatro ka physical test sampann

‘लक्ष्य‘ योजनान्तर्गत कक्षा 12वीं के छात्रों का फिजीकल टेस्ट सम्पन्न

‘लक्ष्य‘ योजनान्तर्गत कक्षा 12वीं के छात्रों का फिजीकल टेस्ट सम्पन्न

मण्डला - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘‘लक्ष्य‘‘ योजनान्तर्गत पैरामिलिट्री एवं पुलिस फोर्स में भर्ती हेतु इच्छुक कक्षा 12वीं में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इस हेतु जिले के विकासखण्ड मुख्यालय में संचालित विद्यालयों से बालक एवं बालिकाओं के आवेदन प्राप्त किये गये। विकासखण्ड स्तर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मण्डला, नैनपुर, बीजाडांडी, मोहगांव एवं नारायणगंज विकासखण्ड मुख्यालय में आवेदित 293 बालक एवं 280 बालिकाओं को फिजीकल टेस्ट में सम्मिलित कराने हेतु प्राचार्यो को निर्देशित किया गया था। 31 अगस्त 2021 को शिक्षा विभाग, खेलकूद विभाग, पुलिस विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों का फिजीकल टेस्ट दौड़, लम्बी कूद एवं ऊंची कूद का परीक्षण किया गया। फिजीकल टेस्ट में उत्तीर्ण बालक, बालिकाओं की लिखित परीक्षा का आयोजन 2 सितम्बर 2021 को विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट, कन्या विद्यालय में किया जायेगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 40 से 50 बालक-बालिकाओं को विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट, कन्या विद्यालय में पैरामिलिट्री एण्ड पुलिस फोर्स भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post