इंस्पायर अवार्ड के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जिले की दो छात्राएं सम्मिलित होंगी | Inspire award ke liye rashtriya pradarshaniy main jile ki do chhatare sammilit hongi

इंस्पायर अवार्ड के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जिले की दो छात्राएं सम्मिलित होंगी

इंस्पायर अवार्ड के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शनी में जिले की दो छात्राएं सम्मिलित होंगी

रतलाम - इंस्पायर अवार्ड मानक की आठवीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन 4 से 8 सितंबर तक भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। 4 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 8 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे होगा जिसमें मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डॉ. जितेंद्रसिंह शामिल होंगे, जो प्रथम 60 प्रतिभागियों का चयन करेंगे।  राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मानक में मध्यप्रदेश से 26 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे जो राज्य स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक से चयनित प्रतिभागी हैं। राज्य स्तर पर कुल 51 जिलों के 232 बाल वैज्ञानिकों ने भागीदारी की थी जिसमें से 26 बच्चो का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन हुआ है । रतलाम से दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ है। जिसमें चेरी कुशवाह और गुनगुन जैन शामिल है। गुनगुन जैन समता शिक्षा निकेतन की छात्रा रही है जो वर्तमान में कोटा से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है । चेरी कुशवाह साईं श्री इंटरनेशनल स्कूल रतलाम की विद्यार्थी हैं। गुनगुन जैन ने महिलाओं के लिए खास तौर पर एक हाइजीन कीट तैयार किया है जिसमें सौर ऊर्जा की मदद ली गई है। यह कम लागत में महिलाओं को रोगों से बचाएगा तथा उपयोग में भी आसान है।चेरी कुशवाहा ने एक ऐसी कुर्सी का निर्माण किया है जो आवश्यकता पड़ने पर पलंग और कुर्सी दोनों का काम करेगी,इसमे खास तरह की डिजाइन तथा सामग्री का उपयोग किया गया है। जिला विज्ञान अधिकारी श्री गजेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि बालिकाओं की राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण के संबंध में समस्त तैयारियां कर ली गई है तथा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। दोनों निर्धारित दिवस पर ऑनलाइन अपना प्रस्तुतीकरण राष्ट्रीय जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Post a Comment

0 Comments