कल्याणपुर के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों की हाल-चाल लेने पहुंचे कलेक्टर
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज स्थानीय कल्याणपुर में स्थित वृद्धाश्रम का अवलोकन किया। इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि एक हाल व एक कक्ष की आवश्यकता है साथ ही वृद्धाश्रम की एरिया को सुरक्षित रखने बाउंड्री वॉल एवं शौचालय के मरम्मत की भी आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल वृद्धाश्रम की भूमि को चेन पुलिंग कर सुरक्षित करवाएं तथा क्रमबद्ध तरीके से शौचालय मरम्मत एवं कक्षों का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों से भी उनके पेंशन, खानपान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध जनों ने बताया कि उन्हें समय-समय पर खानपान की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं तथा सप्ताह में चिकित्सकीय सुविधाएं एवं जांच भी कराई जाती है तथा सभी वृद्धजनों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री शिवेंद्र सिंह परिहार, श्री राकेश द्विवेदी, श्री रविंद्र गुप्ता, श्री आनंद सिंह सहित वृद्धजन उपस्थित थे।