हर-एक व्यक्ति को सहभागिता की आहूती देना होगी | Har ek vyakti ko sahbhagita ki ahuti dena hogi

हर-एक व्यक्ति को सहभागिता की आहूती देना होगी

हर-एक व्यक्ति को सहभागिता की आहूती देना होगी

छतरपुर - कलेक्टर  श्री शीलेन्द्र सिंह ने  शहर के प्रताप सरोवर (बड़े तालाब) की सफाई के लिए समाज एवं सेवाभावी संगठनों को प्रतिनिधियों एवं नगरपालिका के कर्मचारियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सफाई करते हुए समाज को संदेश दिया कि घर की तरह ही शहर को भी सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए मन की कर्मठता एवं इच्छा शक्ति की दृढ़ता से गंदगी को यहां-वहां नहीं फैके बल्कि कचरा लेने आने वाली में ही कचरें को डालते हुए एक सच्चे देशभक्त और जागरुक नागरिक होने का परिचय दे। सरोवर की सफाई के बाद वहां का स्वच्छ मनोरम दृश्य देखकर गुजरने वाले राहगीरों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। यह एक यज्ञ है तो पूजा-अर्चना भी है जिसमे हरेक व्यक्ति को अपनी सहभागिता की आहुति देना ही होगी।  सफाई के उपरांत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए आगे आए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीमारी ही गंदगी का मुख्य आधार है। समाज के लोग जब कचरे एवं गंदगी कोे कचरे की जगह नहीं फैककर अन्य जगह फैकेगे तो ऐसा करके बीमारी को वह खुद ही बुलाते है। आज के समय में हर घर का एक सदस्य संक्रमण एवं गंदगी बीमारी के चलते अस्वस्थ है। अगर हमें स्वस्थ्य रहना है तो खुद से गंदगी को सड़कों पर नहीं फैकने का संकल्प लेकर दूसरे लोगों को भी कचरे को सड़कों पर नहीं फैकने के लिए जागरूक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रताप सरोवर में सफाई अभियान चलाने का उद्देश्य यह है कि समाज के नागरिक स्वस्थ रहे और स्वच्छता के प्रति जागरूक बने। तालाब की सफाई के जरिए यह संदेश भी दिया गया है कि जब समाज और नागरिक संगठित होकर शहर में फैली गंदगी को हटाने के लिए एकजुट होते है तो गंदगी के साथ-साथ संक्रमण एवं बुराईयों को समाप्त करने में सामाजिक व्यक्तियों की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर भी स्वच्छ स्थान पर ही विराजते है। हम जिस जिस शहर और घर में रहते है। यदि वहा गंदगी के साथ-साथ  स्वच्छता है तो हमे अपने ईष्ट का कभी भी आर्शीवाद नहीं मिलेंगा और हम हमेशा विकास की दौड़ में पीछे रहकर मन शरीर एवं मस्तिष्क से भी पीछे ही रहेंगे। शहर की सफाई अकेले प्रशासन या किसी विभाग या संगठन तक सीमित नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News