बैठक में दिए गए निर्देश | Bethak main diye gaye nirdesh

बैठक में दिए गए निर्देश

बैठक में दिए गए निर्देश

राजगढ - कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ रहें तथा जिला अस्पताल को बेहतर एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने हर संभव कदम उठाए जाएं। जिला चिकित्सालय में एक माह में पार्किग व्यवस्था हो तथा पशु अंदर नही आ सके कि पुख्ता व्यवस्था हो। उन्होंने यह निर्देश आज जिला चिकित्सालय में जिला अस्पताल को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाने ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो, के उद्देष्य से चिकित्सकों की आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यदु एवं सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. आर.एस. परिहार सहित चिकित्सकगण मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान के पंजीयन बढ़ाने, साफ-सफाई कर्मियों के ड्यूटी चार्ट स्पष्ट दिखाई देने वाले स्थानों पर लगाने, साफ-सफाई में कमी नही रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता के लिए नियुक्त एजेन्सी के ठेकेदार को भी जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई में लापरवाही नही करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड में चिकित्सालय में कार्य करने तथा लोक निर्माण विभाग को अस्पताल की मरम्मत कार्यो का आंकलन करने एवं मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए।  बाद में उन्होंने निर्माणधीन पी.आई.सी.यू. एवं आई.सी.यू. का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चा वार्ड में भर्ती रोगी बच्चों के माता-पिता से बच्चों का स्वास्थ्य जाना, बच्चों को रूचिकर भोजन देने के लिए डाईट मीनू बनाने तथा बुखार से पीडि़त बच्चों के कोविड टेस्ट कराने में शीघ्रता करने के निर्देश भी दिए।  इस मौके पर उन्होंने कोविड वार्ड, शिशुवार्ड, एस.एन.सी.यू., ब्लड बैंक आदि वार्डो का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं जानी।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News