चयनित होने पर छात्र एवं उनके अभिभावक का सम्मान किया | Chaynit hone pr chhatr evam abhibhavako ka samman kiya

चयनित होने पर छात्र एवं उनके अभिभावक का सम्मान किया

चयनित होने पर छात्र एवं उनके अभिभावक का सम्मान किया

भिण्ड - सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने जिले के प्रतिभावान छात्र श्री अनिकेत चौहान पुत्र श्री भैया चौहान के निवास पहुंचकर हंगरी की डेब्रेसेन यूनिवर्सिटी में शत् प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ चयनित होने पर छात्र एवं उनके अभिभावक का सम्मान किया। सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया ने श्री अनिकेत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने माता-पिता के साथ-साथ भिण्ड जिले का नाम रोशन करने वाले ग्वालियर - चम्बल संभाग के पहले छात्र हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post