अमानत में खयानत डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के जेडी पाटीदार अस्पताल की डॉक्टर कुसुम पाटीदार ने अस्पताल में कर्मचारी बबलू उर्फ नंदकिशोर पाटीदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया । रिपोर्ट में बताया कि बबलू पूर्व में डॉ कुसुम पाटीदार के यहां कार्यरत था, तथा पेसेंट एवं अन्य दवाई आदि से जो भी रुपए प्राप्त होते था, अपने पास रखता था। पूर्व में लगातार हिसाब देता था ।लेकिन 11 अप्रैल 2021 से 23 जून तक का लेखा-जोखा एंव सारी रकम उसी के पास थी, रकम की कीमत आठ लाख चौबीस हजार थी। बार-बार बबलू से रुपए मांगने पर अब बबलू रुपए देने में आनाकानी करने लगा, डॉ कुसुम पाटीदार के आवेदन पर पुलिस ने बबलू के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया।
Tags
dhar-nimad