गणपति सबके धर मे बिराजीत होकर सुख समृद्धि के साथ सम्पूर्ण राष्ट्र को शक्तिशाली बनावे - श्री कोचट्टा
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - गणेश जयन्ती (गणैश चतुर्थी) के पावन प्रसंग पर आज अभिभाषक संध के सदस्यो की उपस्थिति अभिभाषक संध के नव निर्मित भवन मे सुजानमल कोचट्टा ने श्री गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा पुरे विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ आरती उतार कर बिराजीत की ।पुजा अर्चना के बाद अभिभाषक सुजानमल कोचट्टा ने उपस्थित सभी साथियों के यशस्वी जीवन मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिध्दि सिध्दी के के स्वामी श्री गणेश जी सभी के धरो मे बिराजीत होकर सुख समृद्धि प्रदान करे व सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र मे बाधकर शक्तिशाली बनाये।इस अवसर पर अभिभाषक संध के उपाध्यक्ष तन्मय सोनी ,सचिव समृत शाहुँ,कोषाध्यक्ष राहुल पाहडिया ,पुस्तकालय सचिव अजय श्रीवास्तव ,पुर्व उपाध्यक्ष जगदीश धाकड, अभिभाषक जटाशंकर शर्मा, जयंत व्यास, धर्मैन्दसिंह चन्द्रावत , गोविन्द सिंह सिसोदिया ,भरत सैनी, जितेन्दसिंह डोडियाव देवेन्द्र चोहान आदि ने भी गणेश जी की आरती कर लड्डुओं की प्रसादी वितरण की.उपाध्यक्ष सोनी ने बताया कि आठो दिन विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम व भजन भक्ति के साथ गणेशोत्सव मनाया जावेगा।