"फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन कर लिया जा रहा है "फिटनेस का डोज: आधा घंटा रोज" का संकल्प | Fit india freedom run ka ayojan

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन कर लिया जा रहा है "फिटनेस का डोज: आधा घंटा रोज" का संकल्प

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन कर लिया जा रहा है "फिटनेस का डोज: आधा घंटा रोज" का संकल्प

देवास - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास जिले के चिन्हित 75 ग्रामों में ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत ‘’फिट इंडिया फ्रीडम रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया किया जा रहा है। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत आज मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र देवास तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता से "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन कर "फिटनेस का डोज:आधा घंटा रोज" का संकल्प लिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के कलाकारों ने राष्ट्रीयता पर केन्द्रीत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक अरविन्द श्रीधर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन(भारत सरकार) देवास द्वारा ‘’स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत ‘’फिट इंडिया फ्रीडम रन’’ का आयोजन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ 12 मार्च 2021 को माननीय प्रधानमंत्री ने किया था। प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ समारोह के दौरान व्यक्त की गई भावनाओं के अनुरूप "इंडिया फ्रीडम रन 2.0" का आयोजन किया जा रहा है। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस्य, तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जाएगा "फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज"।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News