बीएसी के 24 एवं सीएसी के 74 पद रिक्त | Bsc ke 24 evam csc ke 74 pad rikt

बीएसी के 24 एवं सीएसी के 74 पद रिक्त 

बीएसी के 24 एवं सीएसी के 74 पद रिक्त

रतलाम - जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तीन सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम  में काउंसलिंग की जाएगी।  वर्तमान में जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक के 24 एवं जन शिक्षकों के 74 पद रिक्त हैं। इसके लिए जिले में कार्यरत गणित, विज्ञान ,भाषा हिंदी, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान समूह के उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापकों, जिनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत आदि न हो तथा आयु 52 वर्ष से अधिक न हो वे इस काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य कार्य अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में सैलाना, बाजना विकासखंड के लिए काउंसलिंग प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक और इसी दिन रतलाम, जावरा, पिपलोदा तथा आलोट विकासखंड के लिए काउंसलिंग दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने समस्त संकुल प्राचार्य ,जन शिक्षा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि अपने संकुल अंतर्गत कार्यरत प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक को काउंसिलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post