कलेक्टर ने कृषि आदान बैठक में की समीक्षा | Collector ne krishi adan bethak main ki samiksha

कलेक्टर ने कृषि आदान बैठक में की समीक्षा

कलेक्टर ने कृषि आदान बैठक में की समीक्षा

छतरपुर - कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर जिले में कृषकों के लाभ के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर श्री सिंह ने रबी सीजन की बोवनी, उर्वरक एवं बीज उपलब्धता, गुण नियंत्रण की कार्यवाही, सैम्पलिंग कार्य और केसीसी के बारे में जानकारी लेकर निर्धारित प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कम समय में कम पानी वाली फसल और उद्यानिकी फसल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में फलदार पौधों का पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। सब्जी और मसाला क्षेत्र विकसित कर संरक्षित खेती और विभिन्न योजनाओं के तहत कृषकों को अनुदान वितरित करने सहित पान किसानों के कल्याण के लिए जरूरी कार्यवाही भी कराएं। इसके साथ ही आकांक्षी जिला के पोर्टल पर प्रगतिवार जानकारी अपडेट करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

उन्होंने जिले में हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट और पान ऑयल एक्सट्रैक्टर मशीन लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर किसानों को इसके लाभ से अवगत कराने के लिए भी निर्देश दिए। साथ ही एक सप्ताह में पान किसानों की संख्या, रकबा क्षेत्र और उत्पादन संबंधी जानकारी से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post