फार्म हाउस से सात भैंस हुई चोरी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - मंगलवार रात को डेयरी फार्म से सात भैंस कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। जानकारी अनुसार अभिनंदन पिता मनोहर राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी मोहन बड़ोदिया ने बताया कि मैंने होम लोन लेकर मताना रोड महाकाल मुक्तिधाम के सामने राधे मिल्क पॉइंट दूध डेयरी सत्यनारायण पाटीदार के खेत पर बना रखी थी। जहां से नगर में दूध विक्रय किया जाता था। हाउस पर 12 भैंस एवं एक गाय एक साथ बंधी रहती थी मंगलवार सुबह फार्म हाउस पर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं पीछे के दरवाजे की जालिया मुड़ी हुई थी एवं सात भैंस भी गायब थी। फार्म हाउस पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए पाए।
मंगलवार की रात्रि को करीब 12:00 से 4:00 के बीच कोई अज्ञात चोर सात भैंस चुरा कर ले गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी रमेशचंद्र आवासीय ने बताया कि चोरी की वारदात हुई है अज्ञात चोरों पर प्रकरण दर्ज किया गया है चोरों की तलाश जारी है।