डेंगू वायरल के बचाव लिए माहअभियान को हरी झंडी दिखाई
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत डेंगू नियंत्रण महाअभियान की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान एवं सीएमओ रामप्रसाद भावरे ने रैली को हरी झंडी दिखाई महाअभियान के तहत दिनांक 15 सितंबर 2021 को डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण गतिविधियों तथा जन-जन को डेंगू रोग के प्रति जागरूक करनें के लिए रैली का आयोजन किया गया,,रैली सराफा बाजार,जवाहर मार्ग,बस स्टैंड आदि प्रमुख मार्गों से होकर राजवाड़ा चौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ,,इस अभियान के तहत फागिंग,छिड़काव तथा पर्याप्त मात्रा में क्रियाशील कंप्रेसर पंप,फागिंग मशीन,कीटनाशक रसायन आदि का छिड़काव निकाय के सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डो में किया जा रहा है,,डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण उपायों की जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,,उक्त रैली में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट भोपाल के फील्ड एग्जीक्यूटिव ऑफिसर धनराज सिंह मोनाली,शुभांगी,निलेश श्रीवास्तव,दीपक नायडे एवं मास्टर ट्रेनर तैयब अंसारी,उपयंत्री पंकज शर्मा,राजस्व उपनिरीक्षक मुबारिक खान,सहायक राजस्व निरीक्षक कमल वास्केल,जुनैद खान,स्वच्छता पर्यवेक्षक शरीफ मोहम्मद,आकाश शर्मा,योगेश बुंदेला,अनिल वर्मा अरविंद कानूनगो,कमलेश भावसार,अतीक खान एवं नगर परिषद के आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थें,,इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान ने 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर वैक्सीनेशन महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई।
0 Comments