दिव्यांग फल्ली साहू को कलेक्टर ने दिलाया ट्राई साइकिल
शहडोल- जिले की जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम बनासी की निवासी दिव्यांग श्री फल्ली साहू पिता श्री तगलू साहू उम्र 50 वर्ष ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आकर कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह से मिलकर बताया कि वह दिव्यांग हैं और उन्हें आने-जाने में बड़ी समस्या होती है, उन्हें कहीं आने जाने के लिए एक सहयोगी की आवश्यकता पड़ती है, जिससे सहयोगी का कार्य प्रभावित होता है। वह मेरे ही दैनिक सेवा में जुटा रहता है तथा उसके ना होने पर मुझे कहीं आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए ट्राई साइकिल की मांग की। इस पर संवेदनशील कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री शिवेंद्र सिंह परिहार को तलब कर श्री फल्ली साहू को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने तत्काल ट्राई साइकिल दिव्यांग श्री साहू को देने के लिए कलेक्ट्रेट में उपलब्ध कराया। संवेदनशील कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने श्री फल्ली साहू को ट्राई साइकिल प्रदान किया। ट्राई साइकिल पाकर श्रीपल्ली साहू ने मध्यप्रदेश शासन एवं जिले के संवेदनशील कलेक्टर तथा सामाजिक न्याय के उपसंचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर प्राप्त हितग्राही को पहुंचे तभी हम जैसे दिव्यांग को सहारा मिल सकेगा।
0 Comments