देनवा नदी पार कर जिले के दूरस्थ ग्राम नादिया पहुंची वैक्सीनेशन टीम | Denva nadi paar kar jile ke durast gram nadiya pahuchi

देनवा नदी पार कर जिले के दूरस्थ ग्राम नादिया पहुंची वैक्सीनेशन टीम

देनवा नदी पार कर जिले के दूरस्थ ग्राम नादिया पहुंची वैक्सीनेशन टीम

होशंगाबाद - जिले में शत प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाया जा रहा टीकाकरण का विशेष अभियान पूरी तेजी से जारी है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ राजस्व, जनपद, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों का मैदानी अमला समर्पण और सेवा भावना से जुटा हुआ है। इसी अनुक्रम रविवार 12 सितंबर को जिले के दूरस्थ पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नादियाग्राम में शत प्रतिशत नागरिकों के टीकाकरण किए जाने के लिए स्वास्थ्य, राजस्व व जनपद का टीकाकरण दल देनवा नदी को पार कर ग्राम पहुंचा। नादिया छिंदवाड़ा जिले की बॉर्डर से लगा जिले की सबसे दूरस्थ ग्राम है। जहां जाने का मार्ग अत्यंत जटिल है।  नादिया ग्राम में टीकाकरण से वंचित 800 नागरिकों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन के दल अब 2 दिन ग्राम में ही रुक कर सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगा एसडीएम पिपरिया श्री नितिन टाले ने बताया कि नादिया ग्राम में नागरिकों के टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उल्लेखनीय है कि अनुविभाग पिपरिया में प्रशासन द्वारा ठोस रणनीति एवं बेहतर प्रयासों से टीकाकरण से शेष रह गए नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments