"डेंगू से जंग जनता के संग" अभियान का शुभारंभ | Dengu se jung janta ke sang abhiyan

"डेंगू से जंग जनता के संग" अभियान का शुभारंभ

"डेंगू से जंग जनता के संग" अभियान का शुभारंभ

छतरपुर - कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में डेंगू से जंग जनता के संग अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय छतरपुर मे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश चौबे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर जी.एल. अहिरवार, इंस्पेक्टर और वर्कर भी उपस्थित रहे। जिले के लोगों को डेंगू रोग से बचाव के साथ-साथ में जागरूक बनाने के लिए सघन प्रचार-प्रसार रथ जिले के भ्रमण पर रवाना किया। छतरपुर जिले के लोगों को डेंगू रोग के नियंत्रण के लिए मलेरिया विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि सप्ताह में एक बार अपने घरों के खाली टीन के डिब्बे, बाल्टी टंकी एवं पानी एवं अन्य ऐसे स्त्रोत जिसमें पानी जमा होता है को सुखाकर दोबारा उपयोग में ले। यदि कूलर का उपयोग कर रहे तो सप्ताह में कम से एक बार कूलर के तली में बचे पानी को अच्छी तरह कपड़े से सुखाकर पुनः पानी भरें। पानी के बर्तनों आदि को अच्छी तरह से ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें घर एवं आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें जैसे फूटे बेकार बर्तन, टायर इत्यादि घर की छत पर एवं घर के पिछवाड़े अनावश्यक बर्तनों में पानी जमा न होने दें जिससे कि जमा पानी में मच्छरों के लार्वा की उत्पत्ति ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए आम जनता से अपील की गई है कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दें अथवा पानी से भरे रहने वाले स्थानों का पर केरोसीन या गाड़ी का जला हुआ इंजन आयल डालें। पक्षियों के पीने के बर्तनों में पानी नहीं होने दें और सप्ताह में एक बार बर्तन सुखाकर पुनः भरे। गमले फूलदान में जमे पानी को खाली करें और स्त्रोत को उल्टा रखे जिससे मच्छर नहीं पनप सके। छत की नालियों में पानी रुकने ना दें जिससे जमा पानी में मच्छरों के लार्वा की उत्पत्ति ना हो। बुखार सिर दर्द मांसपेशियों में दर्द जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द तथा शरीर पर लाल चकत्ते की शिकायत होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक को अवश्य दिखाएं। अपने-अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post