राजस्व विभाग की सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित | Rajasv vibhag ki sevao ki jankari dene ke uddeshy se karyashala

राजस्व विभाग की सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित

राजस्व विभाग की सेवाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित

बुरहानपुर - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में, राजस्व विभाग द्वारा जारी नवीनतम नियम निर्देश तथा उनके अनुरूप विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाईन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में राजस्व विभाग की सेवाओ के संबंध में एक मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया गया। कार्यषाला में भू-अभिलेख अधीक्षक श्री खुमान सिंह चौहान ने राजस्व विभाग की मुख्य धाराओं के संबंध में जो आम जनता के हित एवं संरक्षण भूमि में अधिकार के साथ-साथ राजस्व विभाग के विभिन्न पोर्टल-एम.पी. भू-लेख, आर.सी.एम.एस., सारा पोर्टल एवं एप, एम.पी. किसान एप तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यषाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री दीपक चौहान, तहसीलदार श्री मुकेश काशीव, जनप्रतिनिधी श्री ज्ञानेश्वर पाटील, श्री सुभाष चौहान, श्री विजय सपकाले सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post