दशमेश हॉस्पिटल इंदौर द्वारा केसूर मैं हुआ निशुल्क शिविर का आयोजन
धार/केसूर (नितेश परमार) - श्रीजी हेल्थ केयर फार्मा क्लीनिक व सिद्धिविनायक मेडिकल के तत्वाधान में दशमेश हॉस्पिटल इंदौर द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अजर कुरेशी फिजिशियन डॉ पायल राठी चर्म रोग विशेषज्ञ आफताब कुरेशी चेस्ट रोग विशेषज्ञ एवं डॉ शुभम खरे शाहिल अब्दुल अहद लोकेश दास बैरागी किशन दास बैरागी एवं समस्त स्टॉप मौजूद था मरीजों में भी काफी उत्साह देखा गया लोग बढ़-चढ़कर शिविर का हिस्सा लिया वजन हाईट फेफड़ों की जांच ऑक्सीजन की जांच बल्ड प्रेशर शुगर की जांच की गई।
Tags
dhar-nimad