8 सितंबर को होगा जिला केंद्र पर संकेतिक धरना बैठक में हुआ निर्णय | 8 september ko hoga jila kendr pr sanketik dharna bethak main hua nirnay

8 सितंबर को होगा जिला केंद्र पर संकेतिक धरना बैठक में हुआ निर्णय

8 सितंबर को होगा जिला केंद्र पर संकेतिक धरना बैठक में हुआ निर्णय

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज भारतीय किसान संघ तहसील बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें 20 गांव समिति के अध्यक्ष मंत्री जिला तहसील कार्यकारिणी के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

बैठक में आने वाले कार्यक्रमों में के संबंध में चर्चा की गई  जिसमें राष्ट्रवादी आह्वान पर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले इसके संबंध में 8 सितंबर को जिला केंद्र पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया जाएगा जिसमें 80 ग्राम समिति से 500 किसान संघ के कार्यकर्ता संकेतिक धरने में उपस्थित रहेंगे

(2) 12 से 22 सितंबर तक कृषि देवता भगवान बलराम की जन्म उत्सव पर 50 गांव में जाकर बलराम जी का जन्मोत्सव एवं पूजन कर प्रत्येक गांव में संपन्न किया जाएगा एवं संगठन के रीति नीति के बारे में जानकारी दी जाएगी तो प्रत्येक गांव में नवीन कार्यकर्ता से संपर्क एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी  नव नियुक्त किया जाएगा

बैठक में जिला तहसील के कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन चौधरी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार तहसील अध्यक्ष सतनारायण जी पाटीदार जिला महामंत्रीअनिल पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर तहसील उपाध्यक्ष गजराज सिंह तहसील कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल जी तहसील सदस्य हिंदू भगत सदस्य बद्रीलाल पंडा जी विक्रम सिंह जी गुर्जर तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर मौजूद रहे

जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी एवं खंड अध्यक्ष कमल ने दी,

Post a Comment

Previous Post Next Post