कलेक्टर ने बाढ़ के समय रेस्क्यू द्वारा ग्रामीणों को बाहर निकालने वाली होमगार्ड टीम को किया सम्मानित | Collector ne bad ke resque dvara gramino ko bahar nikalne wali home guard

कलेक्टर ने बाढ़ के समय रेस्क्यू द्वारा ग्रामीणों को बाहर निकालने वाली होमगार्ड टीम को किया सम्मानित

कलेक्टर ने बाढ़ के समय रेस्क्यू द्वारा ग्रामीणों को बाहर निकालने वाली होमगार्ड टीम को किया सम्मानित

भिण्ड - कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिले में बाढ़ के समय अपनी जान की बाजी लगाकर, बाढ़ में दिए गए सक्रिय सहयोग एवं प्री एक्सन के माध्यम से रेस्क्यू द्वारा ग्रामीणों को बाहर निकालने वाली होमगार्ड की प्लाटून कमांडेंट सुश्री पूजा परिहार एवं उनकी टीम को कलेक्टर चेम्बर में सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा कि सेना वह नाम है, जो किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन कर देती है। चाहे देश की सीमा हो या देश के अंदर। सभी जगह वह आमजन की सुरक्षा का काम करती है। यह जज्बा सिर्फ सेना के पास होता है। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों सेना ने हमेशा आगे आकर लोगों के लिए रक्षक का काम किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post