संयुक्त संचालक ने विभिन्न शालाओं का किया निरीक्षण | Sanyukt sanchalak ne vibhinn shalao ka kiya nirikshan

संयुक्त संचालक ने विभिन्न शालाओं का किया निरीक्षण

संयुक्त संचालक ने विभिन्न शालाओं का किया निरीक्षण

सागर - संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डा. मनीष वर्मा ने जैसीनगर की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला एवं एकीकृत माध्यमिक बालक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उत्कृष्ट विद्यालय में 1064 के विरुद्ध 451 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। कम उपस्थिति पर उन्होंने अपप्रसन्नता व्यक्त की एवं माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ 14 शिक्षकों में से निरीक्षण के समय 10 शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेएस अहिरवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारियों तक के लिए कक्षा 3, 5, 8 एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों के पठन पाठन हेतु विकासखंड स्तर पर एवं विद्यालय स्तर पर प्रभारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ आशुतोष गोस्वामी सहायक संचालक भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments