कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर दिलाया कब्जा
राजगढ़ - कालीपीठ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाडल्या के श्री रूघनाथ और उसके पुत्र श्री भारतसिंह को शासकीय पट्टे की लगभग 9 बीघा जमीन का फसल सहित कब्जा कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर दिलाया गया। साथ ही दबंगई के साथ श्री रूघनाथ और श्री भारत सिंह की पट्टे की भूमि पर कब्जा कर फसल लेने वाले विभिन्न 10 आरोपी व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक नोटिस जारी करने निर्देष दिए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 से मिले शासकीय पट्टे की 5 बीघा कृषि भूमि श्री रूघनाथ एवं श्री भारतसिंह की पौने चार बीघा कृषि भूमि पर पाडल्या ग्राम के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर मक्के की फसल बो दी गई थी। सीमांकन 12 मई, 2021 को कराए जाने के बावजूद भी उक्त लोगों द्वारा भूमि का कब्जा नही दिया जा रहा था। कब्जा दिलाए जाने श्री रूघनाथ एवं श्री भारतसिंह द्वारा कालीपीठ थाने में पुलिस प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अंतरसिंह जामरे, उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्रीमति प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार श्री राजन शर्मा, थाना प्रभारी कालीपीठ एवं नायब तहसीलदार, पटवारी कालीपीठ मौजूद रहे एवं पाडल्या ग्राम के ग्रामीणों की मौजूदगी में श्री रघुनाथ एवं श्री भारतसिंह को उनकी पट्टे की भूमि का फसल सहित कब्जा दिला दिया।।
0 Comments