जिले में कानून व्यवस्था एवं टीम भावना से किये गये कार्य सराहनीय - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा | Jile main kanoon vyavastha evam team bhavna se kiye gaye kary sarahniy

जिले में कानून व्यवस्था एवं टीम भावना से किये गये कार्य सराहनीय - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

गृहमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

जिले में कानून व्यवस्था एवं टीम भावना से किये गये कार्य सराहनीय - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

बुरहानपुर-  प्रदेश सरकार के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले में किए जा रहे कार्य की सराहना की। गृह मंत्री डॉ मिश्रा की अध्यक्षता में कोतवाली थाना स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम में कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाहियाँ एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने जिले में महिलाओं के विरूद्ध घटित आपराधिक प्रकरणों, रासुका प्रकरणों, एसटी/एससी पर घटित आपराधिक प्रकरणों एवं चिन्हित अन्य अपराधों पर की गई कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्यवाहियों सहित जिले में हुए उल्लेखनीय कार्याे से गृह मंत्री को अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने एफआईआर आपके द्वार एवं ई-एफआईआर के संबंध में चर्चा की। इसके संबंध में पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी दी। डॉ. मिश्रा ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किये गये कार्याे को सराहा एवं टीम भावना से किये गये कार्याे की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस, विधायक बुरहानपुर ठा. सुरेंद्र सिंह, विधायक नेपानगर श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डैकर , पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News