सीएम साइवर शेल से कराएँ बारकोड प्रकरण की जाँच - डॉ अवधेशपुरी महारा | CM cyber cell se karaye barcode prakran ki janch

सीएम साइवर शेल से कराएँ बारकोड प्रकरण की जाँच - डॉ अवधेशपुरी महारा

डॉ अवधेशपुरी महाराज ने सीएम को लिखा पत्र

महाकाल के भक्तों के विश्वास के लिए सीएम करें हस्तक्षेप

सीएम साइवर शेल से कराएँ बारकोड प्रकरण की जाँच - डॉ अवधेशपुरी महारा

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन के क्रांतिकारी संत डॉ अवधेशपुरी जी महाराज ने    महाकाल मन्दिर में दर्शन टैक्स की राशि से सम्बंधित वारकोड प्रकरण को अतिगम्भीरता से लेतेहुए इसकी जाँच साइवरसेल से कराने की माँग पत्र के माध्यम से  मा मुख्यमंत्री जी से की है । आपने लिखा है कि वारकोड स्केन में खाता महाकाल मन्दिर का और मोबाइल नम्बर एकाउन्टेन्ट विपन ऐरन का होने से विपिन ऐरन के खाते में भुगतान हो रहा है । यह वही विपिन ऐरन है पूर्व में जिसके वेतन में 40% की वृद्धि कर इसे प्रोत्साहित किया गया था तथा दूसरे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि नहीं की गई थी । इसलिए भी इसका चरित्र शंका के घेरे में आता है । बुद्धिजीवियों का मानना है कि यदि विपन ऐरन के नम्बर से सम्बंधित खातों में अबतक डाली गई राशि की साइवर सेल से निष्पक्ष जाँच कराई जाए तो एक बड़ा घोटाला एवं प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आसकती है । इससे पूर्व भी एकाउन्टेंट द्वरा महाकाल भगवान की दान राशि से पैसे चुराने का मामला सामने आचुका है । उस पर कोई ठोस दण्डात्मक कार्यवाही न होने के कारण ही यह वारकोड प्रकरण सामने आया है ।

     अपनी सफाई में पहले तो प्रवन्ध समिति द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं होने की बात कही गई किन्तु जानकारी लगते ही तुरन्त नम्बर हटा दिया गया ।उस एकाउन्ट में दो तीन वार पैसा ट्रांसफर करके भी सफाई देने की कोशिश की गई किन्तु अधिकारी यह भूल गए कि कर्मचारी व वारकोड की बैंक अलग अलग हैं । अन्त में कहा कि व्यस्तता एवं पारदर्शिता के कारण कलेक्टर एवं प्रशासक का नम्बर नहीं दिया जा सकता । कुल मिलाकर महाकाल भस्मार्ती दर्शन टैक्स का पैसा  लिया तो जा रहा है किन्तु गरीब भक्तों की खून पसीना की कमाई के  करोड़ों रुपए की विश्वसनीयता का कोई आधार नहीं है । अतः मा मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि यदि विश्वप्रसिद्ध महाकाल मन्दिर की साख एवं करोड़ों भक्तों के विश्वास को बचाना चाहते हैं तो इस प्रकरण को स्वयं सज्ञान में लें । इसकी साइवर सेल से निष्पक्ष जाँच कराऐं । 

Post a Comment

0 Comments