मक्सी वितरण केंद्र का प्रवास किया कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 11 सितंबर 2021 को मक्सी वितरण केंद्र का प्रवास किया जिसमें वहां के कर्मचारियों की समस्याओं को सुना उपकेंद्र कीसमस्याओं को सुना प्रवास के दौरान पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के( महामंत्री )श्री अशोक जी राठौर व्रत सचिव श्री चंद्रशेखर दावरे पश्चिम क्षेत्र के कोषाध्यक्ष श्री जगदीश मीणा व्रत कोषाध्यक्ष श्री प्रेम परमार उपाध्यक्ष श्री आशुतोष सोलंकी आदि उपस्थित थे बिजली कर्मचारी महासंघ के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया हम सभी मक्सी वितरण केंद्र के साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार।
Tags
Shajapur