भौतिक विकास के साथ आमजन का समग्र विकास भी जरूरी | Bhotik vikas ke sath aamjan ka samgr gikas bhi jaruri

भौतिक विकास के साथ आमजन का समग्र विकास भी जरूरी

भौतिक विकास के साथ आमजन का समग्र विकास भी जरूरी

रतलाम - विधायक काश्यप चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 128 मैधावी विद्यार्थियों का समारोहपूर्वक सम्मान किया। सभी विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप टाईटन सोनाटा रिस्ट वॉच, नकद राशि एवं शील्ड प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन तथा आवास मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास सभी क्षेत्रों में कार्य करना अच्छे जनप्रतिनिधि की निशानी है। सर्वांगीण विकास की भावना जिसमें होती है वह श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि होता है। रतलाम के विधायक श्री चेतन्य काश्यप ऐसे ही जनप्रतिनिधि है, आमजन को उनका साथ हमेशा देना चाहिए। प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने की। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, आयोजन समिति के सलाहकार श्री शैलेन्द्र डागा, जिला पंचायत प्रधान श्री प्रमेश मईड़ा मंचासीन रहे। प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। हर वर्ष दो से ढाई हजार विद्यार्थी सम्मानित होते हों लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में विद्यार्थी सम्मानित किए जा रहे हैं।  विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह विकास की अवधारणा का ही बिंदू है जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। शहर में भौतिक विकास के साथ आमजन का समग्र विकास भी जरूरी है। महात्मा गांधी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अंतिम व्यक्ति के विकास की बात कही है और इसी भावना से चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने अंहिसा ग्राम की स्थापना की थी, क्योंकि आवासीय वातावरण बदलता है तो विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारी धरोहर है, इसलिए फाउण्डेशन ने समग्र विकास की धारणा से शहर में कुपोषण मुक्त रतलाम अभियान चलाया है। खेल अनुशासन सिखाते हैं इसलिए खेल चेतना मेले का आयोजन भी फाउण्डेशन कर रहा है। प्रतिभा सम्मान का आयोजन बच्चों को मंच देने का प्रयास है ताकि उनके जीवन में विश्वास पैदा हो और वे परिवार एवं शहर का नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने औद्योगिक क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का आश्वासन दिया है इससे शहर के समग्र विकास को निश्चित गति मिलेगी। ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि रतलाम सौभाग्यशाली है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News