बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर | Berojgar yuvao ko mila rojgar ka sunhara awsar

बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर

बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगारका सुनहरा अवसर

कटनी - आईटीआई द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित 32 आवेदकों को मिला लाभ। युवाओं को रोजगार दिलाने राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता पर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान करने का कार्य भी प्रदेश में वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी जिले के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने कैम्पस का आयोजन किया गया। शासकीय औद्योगिक संस्थान कटनी में आयोजित इस प्लेसमेन्ट कैम्पस के दौरान 32 युवाओं का अंतिम चयन हुआ। गतदिनों शासकीय आईटीआई कटनी में मारुति सुजुकी गुजरात के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। आईटीआई कटनी के मार्गदर्शन के तहत बेरोजगार युवाओं को कैम्पस के माध्यम से प्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है। इस कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा मारुति सुजुकी गुजरात की कंपनी नें युवाओ का साक्षात्कार कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस कैम्पस के दौरान पहले दिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें कैम्पस के तहत की जाने वाली गतिविधियों तथा रोजगार के संबंध में जानकारी दी गई।

इसी क्रम में कैम्पस के दूसरे दिन आवेदकों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) कर उन्हे चयनित किया गया। उसके बाद चयनित आवेदकों को ट्रेनिंग के लिए रवाना किया गया। आयोजित दो दिवसीय प्लेसमेन्ट कैंपस प्लेसमेंट में कुल 162 आवेदकों ने भाग लिया, जिनमें से 32 आवेदकों का अंतिम चयन हुआ। ये सभी चयनित आवेदक रविवार को बस द्वारा गुजरात के लिए रवाना हुये। इस प्लेसमेन्ट कैम्पस के आयोजन में आईटीआई कटनी के चेयरमैन सुधीर कुमार मिश्रा, प्राचार्य रंजीत कुमार रोहितास एवं स्टाफ विकास कुमार गर्ग, मुकेश कुमार तिवारी, अनिल कुमार तिवारी सहित सभी शिक्षकों और पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है़।

Post a Comment

0 Comments