बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन
टांडा (यश राठौड़) - बढ़ते बिजली के बिलो पर माननीय श्री उमंग सिंगार के निर्देश में बाग ब्लॉक मैं विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष करमसिंह मेडा ब्लॉक प्रभारी अशोक चौहान ब्लॉक अध्यक्ष रोहित झवर नगर अध्यक्ष सलाम पठान विधायक प्रतिनिधि सुनील राठौड़ टांडा ने बाघ विद्युत मंडल को ज्ञापन सौपा इस मोके पर वरिष्ठ कांग्रेस, यूथ कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के. समस्त कार्यकर्त्ता उप्स्थित थे। ज्ञापन का वाचन वकार खान गोल्डी ने किया। जानकारी लक्की ठाकुर ने दी।
Tags
dhar-nimad