स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा: अभिकर्ता सम्मान समारोह मैं अनेक अभिकर्ता हुए सम्मानित | Swasthya suraksha pakhwada

स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा: अभिकर्ता सम्मान समारोह मैं अनेक अभिकर्ता हुए सम्मानित

स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा: अभिकर्ता सम्मान समारोह मैं अनेक अभिकर्ता हुए सम्मानित

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मनाए जा रहे  *राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सुरक्षा पखवाड़ा ***के अंतर्गत जावरा शाखा के अंतर्गत विकास अधिकारी संजय कनौजिया के सौजन्य से  अभिकर्ताओं का सम्मान समारोह होटल साईंराज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोटीवेटर मनीष पाटीदार रतलाम  ने करीब 40 मिनट की स्पीच में अनेक महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए ।  सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए अभिकर्ता जगदीश राठौर पत्रकार द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार  शाखा प्रबंधक दीपक गोधा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में एल. आई. सी. के 29 करोड़ पालिसी धारक है, । एलआईसी ही ऐसी संस्था है जो अपने लाभ का 95  प्रतिशत बोनस पालिसी धारकों को प्रदान करने के साथ ही 5% भारत सरकार को प्रदान करता है । आपने एलआईसी की संपत्तियों की विस्तृत जानकारी अभिकर्ताओं को प्रदान की ।कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक दीपक गोधा, मोटीवेटर मनीष पाटीदार रतलाम एवं विकास अधिकारी संजय कनौजिया का सभी अभि करताऔ  ने प्रतीक चिन्ह, फूल माला एवं राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन संतोष राव ने एवं आभार विकास अधिकारी संजय कनौजिया ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post