आकाषवाणी इन्दौर से जुडेंगे कॅरियर सेल के कार्यकर्ता | Akashvani indore se judenge carrier cell ke karyakarta

आकाषवाणी इन्दौर से जुडेंगे कॅरियर सेल के कार्यकर्ता

आकाषवाणी इन्दौर से जुडेंगे कॅरियर सेल के कार्यकर्ता

बड़वानी - मुझे शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ जाने का अवसर मिला। मैं यह जानकर आष्चर्यचकित हूं कि एक जिला स्तरीय काॅलेज में कॅरियर सेल बड़े ही अभिवन तौर तरीकों का उपयोग करके युवाओं का कौषल विकास कर रहा है। ये बातें आकाषवाणी इन्दौर के कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रह्मप्रकाष चतुर्वेदी ने कहीं। ज्ञात हो कि कॅरियर सेल प्राचार्य डाॅ. एन एल गुप्ता के मार्गदर्षन में युवा विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित हो रहा है। यह प्रयोग पिछले दस वर्षों से अनवरत है। इस प्रयोग के प्रवर्तक पूर्व प्राचार्य डाॅ. षिवनारायण यादव और कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे हैं। कॅरियर सेल को आकाषवाणी के कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रह्मप्रकाष चतुर्वेदी, वरिष्ठ उद्घोषक श्री मुकामसिंह चैहान तथा पूर्व कुलपति और प्राचार्य डाॅ. षिवनारायण यादव ने विजिट किया। उन्होंने दस्तावेज, प्रोजेक्ट, सीसीई, रिपोर्टस आदि का अवलोकन किया तथा कॅरियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, जितेंद्र चैहान, राहुल मालवीया, अंकित काग, वर्षा मालवीया, दीक्षा चैहान, राहुल वर्मा, राहुल सेन, राहुल भंडोले, विनोद मकवाने, सावन शर्मा, अंजलि बोरकर, प्रीति करोंदिया आदि से चर्चा की और उनके योगदान को समझा। कॅरियर सेल की कार्यप्रणाली को जानकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि कॅरियर सेल को भी आकाषवाणी से जोड़ेंगे और इसका लाभ युववाणी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अन्य युवाओं तक पहुंचाएंगे। वरिष्ठ उद्घोषक श्री मुकामसिंह चैहान ने कहा कि यह संस्थान प्रेरणा स्रोत है। यहां से कॅरियर और व्यक्तित्व निर्माण का ज्ञानपूंज निकलता है, जो सबको जीवन निर्माण को प्रेरणा देता है। डाॅ. षिवनारायण यादव ने कहा कि दस वर्षों से यह प्रयोग बिना किसी विराम के निरंतर चल रहा है। कार्यकर्तागण प्रतिदिन कई घंटे कॅरियर उन्नयन की गतिविधियों का संचालन करते हैं। प्राचार्य डाॅ. एन एल गुप्ता ने आकाषवाणी के अधिकारियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त की। कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कार्यों का आकलन होने पर गर्व और खुषी होती है तथा इस बात की आष्वस्ति होती है कि हम सही दिषा में कार्य कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments