आयुष से स्वास्थ्य विषय पर आयोजित मलेरियारोधी औषधी भी वितरित की गई
उज्जैन - जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने जानकारी दी कि गत दिवस 32वी वाहिनी सशस्त्र बल परिसर में आयुष विभाग द्वारा डिवीजनल कमांडेंट, उप कमांडेंट, सशस्त्र बल के अधिकारी और जवनों की मौजूदगी में आयुष से स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयुष पर व्याख्यान शासकीय होम्योपैथी औषधालय ऋषि नगर में पदस्थ डॉ.अमरसिंह राठौर द्वारा दिया गया। इस दौरान मलेरियारोधी होम्योपैथी औषधी मलेरिया ऑफ 200 का वितरण भी किया गया। इसमें लगभग 1500 लोगों को औषधी की खुराक दी गई।
Tags
ujjen