आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के महापुण्योत्सव की गुणानुवाद सभा में झाबुआ, जावरा और थांदला श्रीसंघों ने की विनती | Acharya rishabhchandra surishwarji ms ke mahapunyitsav ki gunanuvad sabha

आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के महापुण्योत्सव की गुणानुवाद सभा में झाबुआ, जावरा और थांदला श्रीसंघों ने की विनती

आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के महापुण्योत्सव की गुणानुवाद सभा में झाबुआ, जावरा और थांदला श्रीसंघों ने की विनती

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के महापुण्योत्सव में हुई गुणानुवाद सभा में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के वरिष्ठ शिष्य मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. एवं मुनि-साध्वी मण्डल को सामुहिक क्षमापना झाबुआ, जावरा और थांदला श्रीसंघों द्वारा विनतीयां की गई।

थांदला श्रीसंघ ने मुनिश्री से आगामी 2022 के चातुर्मास हेतु विनती की । झाबुआ श्रीसंघ ने महावीर बाग में आचार्य श्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की गुरु प्रतिमा के प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करने हेतु विनती की । जावरा श्रीसंघ ने माण्डव से श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तक के छःरिपालक यात्रा संघ हेतु विनती की।

मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने जावरा श्रीसंघ के सदस्यों को आसोज माह की नवपद ओली आराधना के दौरान छःरिपालक यात्रा संघ हेतु मुहूर्त प्रदान करने का आश्वासन दिया । झाबुआ श्रीसंघ को भी नवपद ओली आराधना में मुहूर्त प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया है । थांदला श्रीसंघ को होली चातुर्मास के पश्चात् अनुकुलतानुसार आदेश प्रदान किया जावेगा।


Post a Comment

0 Comments