अमृत महोत्सव के अंतर्गत सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन
धार - कृभको द्वारा आज दिनांक 24/09/2021 को भारत@75 भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत *सहकारिता संगोष्ठी* का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय जिला धार (म.प्र.) में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री परमानंद जी गोडरिया (प्रशासक एवं उपयुक्तत सहकारिता ) एवम श्री अर्पित तिवारी (मण्डल प्रबंधक ,इंदौर), श्री जे.पी. सिंह सर (उपमहाप्रबंधक, कृभको भोपाल), श्री आर.एस. वसुनिया जी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी DCCB बैंक), श्री आर.एस राठौड़ (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ,कृभको इंदौर) ,श्री मति स्वाति रॉय (जिला विपणन अधिकारी ,धार),डॉ. एस. एस. चौहान (KVK धार) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ ,कार्यक्रम में आगामी सीजन में रासायनिक ,जैविक एवं बीज की उपलब्धता के बारे में चर्चा हुई।
कार्यक्रम में आर. एस राठौड़ जी द्वारा वर्तमान वर्ष में कृभको द्वारा वितरित लाभांश के बारे में एवं कृभको की मेम्बर सोसाइटी के बारे में चर्चा की
श्री जे. पी. सिंह सर द्वारा कृभको की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया एवं सहकारिता के वास्तविक मूल को समझाया ,
कार्यक्रम में श्री परमानंद जी गोडरिया द्वारा कृभको रेक पॉइंट एवम विशेष रूप से सड़क माध्यम से यूरिया पर्याप्त मात्रा में प्रदाय करने पर कृभको की प्रसंसा की,एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा की
कार्यक्रम का संचालन एवं अंत मे सभी का आभार क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनोद धाकड़ द्वारा माना गया ।
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात माननीय जे. पी सिंह सर एवम अन्य सहकारी अधिकारियों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र धार का भ्रमण किया गया एवं वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गी पालन ,बकरी पालन,डेरी फार्म ,उद्यनिकी फसल आदि के बारे में जानकारी हासिल की ।