विद्युत विभाग आऊट सोर्स कर्मचारियों की 19 मांगो को लेकर हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल
भिंड (मधुर कटारे) - जिला मुख्यालय पर बने वाटर बर्क्स स्थिति बिजली घर पर विद्युतीय कर्मचारियो ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर शासन की नींद उड़ा दी है ।जिसमे जिले भर में विधुत विभाग के कर्मचारी सब स्टेशन, पर ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग मेंटिनेश कर्मचारी ,मीटर रीडर ,केविल पोल आदि पर कार्य करने बाले कर्मचारी हड़ताल पर आ जाने से बिभाग में भीड़ का जमघट लगते हुए देखा जा रहा है ,जिसमें भिण्ड जिले भर में आउट सोर्स कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ता काफी भीड़ की ताकत में नजर आए।काफी तेज गति से विधुत कर्मचारियों की मांगो के नारे भी लगाए गए । विधुत संगठन टीम कर्मचारियों का कहना है। कि सरकार हमारी मांगो को पूरा करे ,हम सभी अपना परिवार छोड़कर विद्युतीय विभाग में रात दिन एक करके अपनी मेहनत हर वक्त हर समय जुटाते है । तभी भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसलिए हम सबने भी ठाना है। कि अब हम सभी भाई कार्य तब तक नही करेंगे। जब तक 16 सूत्रीय मांगों को पूरा नही किया जाता, इस हड़ताल प्रदर्शन में करीव दो हजार से अधिक की संख्या में आउट सोर्स कर्मचारी एकत्रित रहे। ।