आगामी त्यौहारों को लेकर तिरला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई | Agami tyoharo ko lekar tirla thana patisar main shanti samiti ki bethak

आगामी त्यौहारों को लेकर तिरला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

आगामी त्यौहारों को लेकर तिरला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

तिरला (बगदीराम चौहान) - आगामी त्यौहारों को लेकर  तिरला पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के विशेष अतिथि नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार ने आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी, डोल ग्यारस एवं अन्नत चतुर्दशी के आयोजनो को लेकर शासन-प्रशासन के नियमों एवं कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दिशानिर्देश दिए। वहीं तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने सभी लोगो को बताया कि इन त्यौहारों में बड़े स्तर पर कोई भी आयोजन नहीं करे, किसी भी आयोजन में 10 से ज्यादा लोग शामिल न हो, डीजे और ढोल-ताशे न बजाए व कोरोना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखें। इस शांति समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ समाजसेवी,धार्मिक कार्यक्रम आयोजक,ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि व पत्रकार भी शामिल हुए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post