रोजगार मेले में 64 आवेदको का प्रारंभिक चयन | Rojgar mele main 64 awedako ka prarambhik chayan

रोजगार मेले में 64 आवेदको का प्रारंभिक चयन

जावरा रोजगार मेले में 64 आवेदको का प्रारंभिक चयन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आजादी का अमृत महोत्सव अतंर्गत जिला प्रशासन एवं म.प्र.डें.राज्य ग्रामिण आजीविका जिला पंचायत रतलाम द्वारा 10 सितम्बर को जनपद पंचायत जावरा में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले में रोजगार के लिये 119 बेरोजगार आवेदको ने पंजीयन कराया गया। मेले में प्रदेश एवं जिले की 04 कम्पनियो ने विभिन्न पदो (सेल्स प्रतिनिधि, मशीन आपरेटर सुपरवाईजर, ट्रेनी, मशीन वर्कर, सेल्स मार्केटिग, सिक्योरिटी गार्ड) आदि हेतु 64 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया।  मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थान व आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी 15 बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व स्व-रोजगार प्रशिक्षणों हेतु परामर्श प्रदाय कर मार्गदर्शित किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आगामी दिवसों में विकासखंड स्तर पर 11 सितम्बर को आलोट, 15 सितम्बर को बाजना, 16 सितम्बर को पिपलोदा तथा 17 सितम्बर को सैलाना में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments