11 सितम्बर को लगेगी लोक अदालत
पैरालीगल वालिंटियर घर घर जाकर कर रहे जागरूक
बडवाह (विशाल कुमरावत) - नेशनल लोक अदालत का आयोजन पूरे भारत में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रत्येक जिले व तहसील स्तर पर बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के साथ ही पैरालीगल वालिंटियर के माध्यम से घर घर जाकर जागरूक कर उन्हें इस लोक अदालत के माध्यम से अपने केसों का निराकर किए जाने हेतु अदालत की कारवाई से अवगत करवाकर पाम्पलेट बांटकर राजीनामा योग्य प्रकरणों की पहचान करवाई जा रही है। पैरालीगल वालिंटियर दीपमाला शर्मा, आरएन सावलदे, कमलसिंह तंवर, ममता शर्मा के साथ प्रशिक्षु रविन्द्र अम्बिया द्वारा नगर के अति पिछड़े क्षेत्रों काटकूट रोक, सिरलाय, पीली मिट्टी, जयमलपुरा,आदि।क्षेत्रों में घर घर जाकर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रधान न्यायाधीश श्री अजय मिश्र एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर विकासचंद्र मिश्र ,तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे श्रीमति शुभ्रा सिंह के निर्देशानुसार द्वारा तहसील न्यायालय पर उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायाधीशगण, अधिवक्ताओं, बीमा, बैंक, विद्युत विभाग, नगरपालिका अधिकारियों से बैठक कर उन्हें आम जनता को लाभान्वित करने का आग्रह किया है।