चालानी कार्यवाही में 55 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर 27 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूला | Chalani karyawahi main 55 vahano ke viruddh karyawahi kr 27 hazar 500

चालानी कार्यवाही में 55 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर 27 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूला

चालानी कार्यवाही में 55 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर 27 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूला

देवास - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग एवं प्रदूषण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मक्सी रोड पर बीएनपी थाने के समीप चैकिंग अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में 55 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर कुल 27 हजार 500 रूपय शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही खाद्य विभाग की टीम द्वारा वाहनों के फ्यूल अल्ट्रेशन की भी चैकिंग की गई। देवास में इस प्रकार की चैकिंग कार्यवाही आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती सुप्रिया चौधरी, खाद्य अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से श्री उचारिया शामिल रहे।  उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में प्रचलित प्रकरण क्रमांक में दिये गये आदेशानुसार नॉन अटेनमेंट सिटी देवास की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु गठित समिति की बैठक संभागायुक्त उज्जैन श्री संदीप यादव की अध्यक्षता में 17 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। बैठक में देवास शहर में चल रही वाहनों के पीयूसी प्रमाण पत्र चैकिंग तथा मोटर यान नियमों की अन्य धाराओं तथा मोटर वाहन नियमों/एक्ट का पालन न करके वाहन संचालित करने वाले चालकों एवं वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News