पात्रता पर्ची वितरण, आयुष्मान कार्ड तथा डेंगू रोकथाम को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सिवनी – कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कुरई प्रवास के दौरान जनपद सभाकक्ष में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अनुविभागीय अधिकारी कुरई श्रीमती सोनल मरावी सहित सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने ग्रामवार खाद्यान्न पात्रता पर्ची सत्यापन एवं वितरण की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर 10 दिवस के भीतर सभी लंबित प्रकरणों को निराकृत कर पात्र परिवारों को खाद्यान्न पर्ची जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना के लंबित भुगतानों को भी त्वरित रूप से निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ फटिंग ने ग्रामवार आयुष्मान भारत अभियान अंतर्गत आयुष्मान कार्ड जारी करने की कार्यवाही की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने योजना से छूटे परिवारों को लाभान्वति के लिए ग्राम का सर्वे कर पात्र हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने क्रियाशील तथा प्रगतिरत गौशाला कार्यो का अवलोकन कर लंबित 5 गौशाला कार्यो को शीघ्र पूर्ण तथा क्रियाशील 2 गौशालाओं की गतिविधियों का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। उन्होंने मनरेगा योजना तहत किये जा रहे विकास कार्यो तथा मजदूरी भुगतान स्थिति, पीएम आवास योजना प्रगति की भी समीक्षा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने ग्रामवार कर्मचारियों से चर्चा कर ग्राम की समस्याएं जानी, विद्युत कटौती , नलजल आपूर्ति, पात्रता पर्ची जनरेट न होंने सम्बन्धित शिकायतों पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। कोविड वैक्सीनेशन कार्यो में 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ जिलें के सभी विकासखंडों में कुरई विकासखंड के अग्रणी होंने पर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी ग्रामपंचायतों के मैदानीं अमलें का उत्साहवर्धन कर उनका आभार माना। उन्होंने शेष रहे व्यक्तियों से भी गृहभेंट कर वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने कुरई के निकटवर्ती नागपुर एवं अन्य क्षेत्र में डेंगू रोग के प्रकोप को देखते हुए सीमावर्ती ग्रामों के अमलें को सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम की निरंतर फॉगिंग तथा आवश्यक दवाइयों के छिड़काव करते हुए जलभराव वाले स्थानों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये।