सेवानिवृत्ति के बाद अपनी रूचि अनुसार कार्यो को दें प्राथमिकता | Sevanivrit ke baad apni ruchi anusar karyo ko de prathmikta

सेवानिवृत्ति के बाद अपनी रूचि अनुसार कार्यो को दें प्राथमिकता

गुना कलेक्टर ने एक साथ सेवानिवृत हुए 25 कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति के बाद अपनी रूचि अनुसार कार्यो को दें प्राथमिकता

गुना - कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को एक साथ भावभीनी विदाई दी। कलेक्टर ने शाल, श्रीफल प्रदान किया तथा पुष्पहार पहनाकर सभी को सम्मानित किया। सामुहिक विदाई समारोह के पीछे कलेक्टर की मंशा है कि सभी कर्मचारियों को पेंशन के दिन ही स्वत्वों का भुगतान हो और उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडें।  कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय प्रक्रिया के तहत सभी को अपनी सेवा अवधि समाप्ति के बाद सेवानिवृत्त होना पड़ता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती हैं। अच्छा करने की इच्छा होती हैं, किंतु वह समय अभाव के कारण नही कर पाते हैं। कलेक्टर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह बाकी जीवन काल में अपनी अच्छी आदतों के मुताबिक शेष कार्य पूरे करें और अपने परिवार के साथ सुखमय एवं आनंदमय जीवन व्यतीत करें। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री आशीष टांटिया ने किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के सम्मान में दो शब्द कहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  इनकी हुयी बिदाई श्री अशोक कुमार सोनी जनपद पंचायत विभाग चांचौड़ा, श्री अशोक शर्मा स्वास्थ्य विभाग, श्री ब्रदीलाल चिढ़ार स्कूल शिक्षा विभाग चांचौडा, श्री भगवत सिंह राजपूत डाइट गुना, श्री गोपाल ढीमर जल संसाधन विभाग गुना, श्री हरि गिरि गोस्वामी आयुष विभाग, श्रीमति कुसुम शर्मा शिक्षा विभाग गुना, सेनानी 26वीं वाहिनी विसबल विभाग गुना श्री मदनलाल, श्री महेश कुमार शर्मा वन विभाग गुना, श्री मोहनलाल श्रीवास्तव पशुपालन विभाग गुना, श्री पुष्पेन्द्र कुमार जैन जनपद पंचायत बमोरी, श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्वत भूमि संरक्षण विभाग गुना, श्री रामवल्लभ शर्मा पुलिस विभाग गुना, श्री रामचंद्र शाक्य पुलिस विभाग गुना, श्री रामेश्वर दयाल स्वास्थ्य विभाग, श्री शराफत खान शिक्षा विभाग गुना, शिक्षा विभाग चांचौडा श्री कजोडी़ लाल धोबी, श्रीमति मृदुला कुलश्रेष्ठ शिक्षा विभाग गुना, श्रीमति परवीन कोसर शिक्षा विभाग गुना, श्री लक्ष्मण सिंह राजपूत आयुष विभाग गुना, श्री टीकाराम गौर वन विभाग गुना, श्री तोफान सिंह पशुपालन विभाग गुना, श्री वीरेन्द्र कुमार सक्सेना रोजगार विभाग गुना, श्री इंद्रजीत सिंह रघुवंशी वन विभाग गुना, श्री पहुंच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गुना के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post