27 सितम्बर को वेक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा | 27 september ko vaccination ka maha abhiyan chalaya jaega

27 सितम्बर को वेक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा

मुख्यमंत्री ने वीसी में अभियान को सफल बनाने के दिये दिशा-निर्देश

दुर्गम स्थानों पर जाकर वेक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करता हूं

27 सितम्बर को वेक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा

उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में मध्य प्रदेश कोरोना वेक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने वाले बड़े राज्यों में प्रथम स्थान पर आ गया है। यह सब जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि दुर्गम स्थानों पर जाकर वेक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मैं अभिनन्दन करता हूं। मुख्यमंत्री ने आगामी 27 सितम्बर को वेक्सीनेशन का महाअभियान चलाकर शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वेक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने के लिये कहा और वीसी में मौजूद प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को अभियान को सफल करने का संकल्प दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, किन्तु खतरा टला नहीं है। आमजन को मास्क के प्रयोग के लिये सजग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 83 प्रतिशत लोगों को वेक्सीन लग गया है। मुख्यमंत्री ने वेक्सीनेशन के महाअभियान के लिये प्रदेश में वातावरण बनाने के लिये गांव-गांव में प्रचार साधनों का उपयोग करने के लिये कहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उज्जैन एनआईसी से विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, जिला महिला एवं बाल विकास परियोजना समन्वयक श्री गौतम अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments