राइस मिलों को एक सप्ताह में 5 हजार मैट्रिक टन धान उपलब्ध कराया जायेगा
दतिया - जिले में राइस मिलिंग और खाद्यान के उठाव की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में पांच हजार मैट्रिक टन राईस मिलों को धान का उठाव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 हजार मैट्रिक टन खाद्यान के विपरीत सिर्फ अभी तक राईस मिलों को 10 हजार 873 मीट्रिक टन धान ही भेजी गई है जो काफी कम है। इसमें गति लाने की आवश्यकता है। बैठक में जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सहित 6 राइस मिलों के संचालकगण उपस्थित थे।
Tags
Datia