विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - ग्राम पंचायत सिंदुरिया की आंगनवाड़ी केन्द्र में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सौरभ बाई सहायिका राम कुंवर बाई एवं डिजिटल सखी चंदा सोनारती भारती जगदीश भाभर शारदा भाभर आशा कार्यकर्ता एवं कार्ड संस्था वाटर एड परियोजना के मोहित पलवार शंकरलाल मारू सीएम एवं शंकरलाल मारु ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया एवं ग्रामीणो को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने के लिये समझाया गया इस कार्यक्रम के अंत में छायादार पौधे भी लगाए गए ।
0 Comments