मध्य प्रदेश मीडिया संघ की नवेगांव में की गई बैठक
नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - आज दिनांक 2 /8/2021 को नवेगांव जुन्नारदेव में माननीय श्री गया प्रसाद सोनी जी मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी नवेगांव जुन्नारदेव के पत्रकार गण उपस्थित रहे जिसमें सर्वसम्मति से नवेगांव इकाई का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नारायण यदुवंशी को पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया एवं जिला कार्यकारिणी में भागलाल यदुवंशी का नाम सर्व सम्मति से प्रस्तावित किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे गयाप्रसाद सोनी ,रमेश साहू , हंसराज बारस्कर, अबिद् खान , मनेस साहू, दुर्गेश डेहरिया, कृष्णा यदुवंशी ,भागलाल यदुवंशी, राजू सूर्यवंशी, भूषण सूर्यवंशी, मुकेश सक्सेना, राजा नंदवंशी , जवल धुर्वे, चेतन साहू ,मुकेश सक्सेना आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे
नारायण यदुवंशी अध्यक्ष
भागलाल यदुवंशी जिला कार्यकरिणीसद्स्य
कृष्णा यदुवंशी सचिव
राजा नंदवशी मुकेश सक्सेना उपाध्यक्ष
जवल धुर्वे कोषाध्यक्ष
भूषण सूर्यवंशी मिडिया प्रभारी
सभी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया गया।
0 Comments