अंकुर अभियान के तहत नगरपरिषद ने किया वृक्षारोपण | Ankur abhiyan ke tahat nagarparishad ne kiya vriksharopan

अंकुर अभियान के तहत नगरपरिषद ने किया वृक्षारोपण

अंकुर अभियान के तहत नगरपरिषद ने किया वृक्षारोपण

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अंकुर अभियान प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत विभाग के निर्देशो के अनुसार सघन घने वृक्षारोपण किया जाना है इसी के तहत नगरपरिषद  द्वारा वार्ड नंबर 4-5 एवं बार्ड नंबर 10 मोक्षधाम  में वृक्षारोपण किया गया।जिसमे नगरपरिषद अध्यक्ष मोनिका संभु साहू,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौकसे,मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिशिरकान्त दुबे,उपयंत्री सतीश डेहरिया के साथ पार्षद शम्भूदयाल साहू,मंजू प्रसाद तिवारी,नवीन साहू,अजय डेहरिया,मनोज नेमा,नरेंद्र राय सोनू साहू,मनोज ठाकुर,हरीश नाथ,सीताराम पटवा,सुमित गुप्ता ,शरद गुप्ता,कन्हैया गुप्ता,प्रेम श्रीवास्तव,शैलेश शर्मा,संदीप चौकसे,मनीष सोनी के अलावा समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post