विधायक श्री शाह ने किया लाखों का भूमिपूजन | Vidhayak shri shah ne kiya lakho ka bhumipujan

विधायक श्री शाह ने किया लाखों का भूमिपूजन

विधायक श्री शाह ने किया लाखों का भूमिपूजन

धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने  हर्रई विकास खंड के बटकाखापा क्षेत्र में विधायक निधि से 30 लाख के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर क्षेत्र को सौगात दी।

विधायक श्री शाह ने किया लाखों का भूमिपूजन

                    आज अमरवाड़ा विधायक श्री शाह  बटकाखापा क्षेत्र के दौरे में रहे उन्होंने अपनी विधायक विकास निधि से ₹30 लाख  के निर्माण  कार्यों की स्वीकृति बटकाखापा क्षेत्रों की पंचायतों के लिए स्वीकृत किया सर्वप्रथम अमरवाड़ा विधायक श्री बटकाखापा  क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुरी   साजवा पहुंचे जहां ग्रामीणों के द्वारा जमकर फूल मालाओं आदिवासी परंपरा के अनुसार गुन्नौर शाही बजाकर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती मानवती शाह की अध्यक्षता में  अमरवाड़ा विधायक श्री शाह का स्वागत किया गया  चुरी साजवा मैं बहुत पुरानी 1 किलोमीटर रोड की मांग ग्रामीणों के द्वारा अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के समक्ष रखी गई थी जो  ग्राम बस्ती से साल ढ।ना  तक बनना था अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने अपनी विधायक विकास निधि से इस रोड़ को स्वीकृत किया एवं उसका आज भूमि पूजन भी किया । 

चुरी सजवा के  ग्रामीणों के द्वारा अमरवाड़ा विधायक श्री शाह से गुन्नर शाही एवं नई  वेशभूषा के लिए  मांग की गई तो तत्काल ₹10000 की राशि अमरवाड़ा विधायक श्री शाह के द्वारा  गुन्नर साही   टीम को दी गई एवं श्री शाह के द्वारा कहा गया आदिवासी परंपरा को सजाने संवारने के लिए जो भी सहयोग मुझसे बन पड़ेगा मैं करूंगा आप लोगों को समाज के हित के लिए जो भी सहयोग मुझसे चाहिए हो आप निसंकोच राजमहल हर्रई आकर मुझे बता सकते हैं या अन्य किसी माध्यम से भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं निश्चित ही उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा

 इसके बाद अमरवाड़ा विधायक श्री शाह पुस्सु ढना  दादा दरबार में पहुचकर दादा जी का आशीर्वाद लिया एवं मत्था टेका एवं प्रसाद चढ़ाया

 इसके पश्चात अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह बटकाखापा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोईपार  पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बैंड बाजे एवं फूल माला के साथ   अमरवाड़ा विधायक श्री शाह का जोरदार  स्वागत किया श्री शाह ने यहां पर भी ग्रामीणों के द्वारा बहुत पुरानी मांग भोई पार  बस्ती से नागदा मेला  तक की सुदूर रोड की मांग  को स्वीकृति दी अमरवाड़ा विधायक  श्री शाह के द्वारा भूमि पूजन कर  रोड का कार्य प्रारंभ कराया गया अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह  के साथ जिला पंचायत की सदस्य श्री मति  मानवती शाह बटकाखापा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलभान  शाह नवीन मरकाम बटकाखापा ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस  नेतागण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News