प्रभारी मंत्री दत्तीगाव ने सुदूर संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया | Prabhari mantri dattiganv ne sudur sampark sadak ka bhumi pujan kiya

प्रभारी मंत्री दत्तीगाव ने सुदूर संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया

प्रभारी मंत्री दत्तीगाव ने सुदूर संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत रिंगोल मैं सुदूर संपर्क सड़क अंतर्गत एप्रोच रोड से शासकीय उचित मूल्य दुकान तक के नवीन रोड का भूमिपूजन किया गया इस  नवीन रोड की लंबाई एक  किलोमीटर जिसकी लागत 14 लाख 85 हजार  होगी | इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल, पूर्व विधायक जोबट माधोसिंह डावर, ग्राम सरपंच  अनुपि बेन, रत्नाबाई मावी, राकेश अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी सुश्री किरण अंजना समेत कई अधिकारीगण वह आम नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post